नई दिल्ली : देर रात रात दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर पर हमला हो गया है. जानकारी के मुताबिक कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके घर पर हमला किया है लेकिन गनीमत रही कि इस दौरान मनोज तिवारी घर पर मौजूद नहीं थे.
ऐसा पता चला है कि 10-12 लोगों ने तिवारी के सहायक अभिनव मिश्रा के साथ मारपीट की। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया गया है। हमले में दो स्टाफ के लोग भी घायल हो गए हैं।
रविवार रात 1.30 बजे के करीब तिवारी के घर पर कुछ बदमाशों ने हमला किया और सहायक ने जब रोकने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट कर डाली। जैसे ही सहायक ने तिवारी को फोन करके बताया वे फौरन घर लौट आए। उन्होंने नई दिल्ली के डीसीपी को फोन पर इसकी सूचना दी।
मनोज तिवारी ने इस तरह से उनके घर पर हुए हमले को जानलेवा हमला बताया है. उन्होंने बताया कि हमलावर मनोज तिवारी का नाम लेकर गालियाँ दे रहे थे. मनोज तिवारी ने कहा कि वह गृहमंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से इसकी शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा, मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन ऐसी घटना होना डर का संकेत है। आगे भी इस तरह की घटना हो सकती है। इसलिए मुझे सतर्क रहना होगा।