छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एमएलए भीमा मंडावी के काफिले पर हमला किया है. हमले में 5 जवान शहीद हो गए हैं.

डीजी नक्सल ऑपरेशन गिरधारी नायक ने भी घटना की पुष्टि कर दी है। घटना को लेकर भीमा मंडावी को पहले ही अलर्ट किया गया था। उन्‍हें उन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई थी। जानकारी के अनुसार वह चुनावी सभा करके लौट रहे थे। इसी समय भीमा मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर दिया है। बता दें कि भीमा मंडावी, महेंद्र कर्मा की पत्‍नी देवती कर्मा को हराकर जीते थे। भीमा बस्‍तर में भाजपा के एक मात्र विधायक थे।

 

बता दे कि घटना नकुलनार के पास हुई है। जहां विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला किया है। नक्सलियों ने भीमा मंडावी के काफिले की एक गाड़ी को ब्लास्ट कर उड़ा दिया। जिसमे दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई है। विधायक की लाश बरामद कर ली गई है। अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि कर दी है।

Adv from Sponsors