भोपाल: EVM को लेकर मचे बवाल के बीच स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर सियासी सत्याग्रह जारी है भोपाल में तो समय काटने के लिए बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर अंताक्षरी हो रही है. मुस्लिम कार्यकर्ता स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर ही अपना रोजा खोल रहे हैं.

मतगणना के शुरू होने में बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. 23 मई को देशभर में वोटों की गिनती होगी, उससे पहले पूरे देश में जहां-जहां स्ट्रॉन्ग रूम हैं, वहां सुरक्षा चाक चौबंद हैं. सभी दल ईवीएम पर नज़र गड़ाए हुए हैं. भोपाल में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर गजब नजारा देखने को मिला. यहां कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता साथ साथ बैठे नजर आए. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच अंताक्षरी शुरू हो गई.

[KGVID]https://www.chauthiduniya.com/wp-content/uploads/20190522131300/vote.mp4[/KGVID]

अगर आपके मन में सवाल है कि ये अंताक्षरी आखिर हो क्यों रही है तो जान लीजिए कि इस अंताक्षरी को खेलने के पीछे का असल मकसद है स्ट्रॉन्ग रूम की पहरेदारी के साथ-साथ समय बिताना. ईवीएम को लेकर पूरे देश में महाभारत छिड़ी हुई है. ईवीएम की सुरक्षा पर विपक्ष सवाल उठा रहा है. ऐसे में हर किसी की नजर ईवीएम पर लगी हुई है. विपक्ष को डर है कि ईवीएम से छेड़छाड़ ना हो जाए.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में महागठबंधन के कार्यकर्ता चौबीसों घंटे ईवीएम की निगरानी में मुस्तैद दिख रहे हैं. इसी तरह चंदौली में भी स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर सुरक्षा चाक चौबंद है, लेकिन महागठबंधन के प्रत्याशियों का ईवीएम पर शक गहरा है, लिहाजा उनका वह सख्त पहरा दे रहे हैं. गोंडा में भी स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था है, मगर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता चारों पहर नजर रख रहे हैं. स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कार्यकर्ताओं ने अपने लिए सारी व्यवस्था की है.

Adv from Sponsors