भाजपा ने सोमवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अपने नेताओं का इस्तेमाल अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के खिलाफ माहौल बनाने में कर रही है. उसने एक बार फिर से कहा कि राम के जन्मस्थान पर ही मंदिर बनेगा. दिसंबर, 1992 में बाबरी मस्जिद ढहाने का उल्लेख करते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा था कि कोई भी अच्छा हिंदू किसी दूसरे के पूजा स्थल को तोड़कर वहां राम मंदिर बनते नहीं देखना चाहेगा.

इस बयान पर केंद्रीय प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उसके नेता शशि थरूर पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राम देश की आत्मा हैं. राम मंदिर के तोड़ जाने के बाद लोगों ने उसके लिए 500 सालों तक लड़ाई लड़ी है. शशि थरूर ने जो भी कहा है वह निश्चित तौर पर राहुल गांधी का ही नजरिया है और वे राम की जन्मभूमि पर मंदिर नहीं चाहते हैं.

वहीं, पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि उन लोगों ने राहुल गांधी का असली चेहरा ‘बेनकाब’ कर दिया है. संबित पात्रा ने कहा, ‘ऐसे बयान पूरी तरह से कांग्रेस, राहुल गांधी को बेनकाब करते हैं. वे हिंदू-विरोधी हैं.’ वहीं, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ये उनके चुनाव के समय का हिंदुत्व होने का पोल खोलता है.

दूसरी तरफ, कांग्रेस पार्टी ने शशि थरूर के बयान से दूरी बनाते हुए कहा कि उन्होंने निजी हैसियत से बयान दिया है. पार्टी ने यह भी कहा कि राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले पर उसका यह रुख बरकरार है कि इसमें उच्चतम न्यायालय जो भी फैसला करता है, उसे सभी को मानना चाहिए.

बता दें कि शशि थरूर ने चेन्नई में रविवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि ‘ज्यादातर हिंदू मानते हैं कि अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है, लेकिन मेरा यह भी मानना है कि कोई अच्छा हिंदू ऐसी जगह पर राममंदिर का निर्माण नहीं चाहेगा जहां किसी और के पूजा स्थल को तोड़ा गया हो.’

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here