त्रिपुरा के मुख्यमंत्री भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिप्लब कुमार देब बनेंगे. जिष्णु देब बर्मन को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. देब के कुशल नेतृत्व में ही भाजपा ने त्रिपुरा में पहली बार जबरदस्त जीत हासिल की है. 2013 के चुनाव में एक भी सीट नहीं जीतने वाली भाजपा इस बार 35 सीट जीती है. भाजपा और सहयोगी पार्टियों के विधायकों की बैठक में देब के नाम पर सहमति बनी. बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे. 8 मार्च को शपथ ग्रहण होने की उम्मीद है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी उपस्थित रहेंगे.
बिप्लब कुमार बनमालीपुर सीट से विधायक हैं. उनपर कोई भी आपराधिक केस दर्ज नहीं है. उनकी कुल संपत्ति 5.85 करोड़ रुपए है. वे भाजपा के थिंक टैंक रह चुके गोविंदाचार्य के साथ भी काम कर चुके हैं. उन्होंने त्रिपुरा में जमीनी स्तर पर काम किया है.
चुनाव के दौरान देब ने यह मुद्दा उठाया था कि प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर होने के बाद भी त्रिपुरा देश का सबसे गरीब राज्य क्यों है? वामपंथी सरकार 25 सालों से जनता को मूर्ख बना रही है. अगर भाजपा सत्ता में आती है तो त्रिपुरा को आदर्श राज्य बनाया जाएगा.