किसान आंदोलन पर बनेगी बात? सरकार की तरफ से बातचीत की नई तारीख; 30 दिसंबर को विज्ञान भवन बुलाया।

1. जहां तक भाड़े की बात है, इस रूट पर रेल का माल भाड़ा, ट्रक के मुकाबले 1,700 रुपये कम है। किसान रेल में सरकार 50 प्रतिशत छूट भी दे रही है। इसका भी किसानों को लाभ मिल रहा है।- पीएम

2. किसान रेल सेवा, देश के किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में भी एक बहुत बड़ा कदम है। इससे खेती से जुड़ी अर्थव्वस्था में बड़ा बदलाव आएगा।इससे देश की कोल्ड सप्लाई चेन की ताकत भी बढ़ेगी: PM

3. किसान रेल चलता फिरता कोल्ड स्टोरेज भी है। यानि इसमें फल हो, सब्ज़ी हो, दूध हो, मछली हो, यानि जो भी जल्दी खराब होने वाली चीजें हैं, वो पूरी सुरक्षा के साथ एक जगह से दूसरी जगह पहुंच रही हैं।- पीएम

4. किसान आंदोलन पर बोले तोमर- ‘झूठ की दीवार’ कभी मजबूत नहीं होती, जल्द गिरेगी।

5. किसान आंदोलन को गंभीरता से नहीं ले रही सरकार? शरद पवार बोले- 4 से 5 लोग कर चुके हैं आत्महत्या…देश की लिए ठीक नहीं होंगे हालात।

6. किसानों से बात करें प्रधानमंत्री और तीनों कानूनों को वापस लें: कांग्रेस

7. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को चेतावनी दी है कि अगर केंद्र ने किसानों के संबंध में उनकी मांगें जनवरी के अंत तक स्वीकार नहीं की, तो वह भूख हड़ताल करेंगे।

8. अंबानी, अडानी के बाद अब रामदेव के उत्पादों का भी करेंगे बायकॉट- भारतीय किसान यूनियन हरियाणा अध्यक्ष का ऐलान।

9. एक जनवरी से शुरू हो जाएगा प्याज की सभी किस्मों का निर्यात, केंद्र ने दी अनुमति।

10. सबसे पहले भारत को ‘कोविशील्ड’ की 4-5 करोड़ खुराक मिलेंगी, सीरम इंस्टीट्यूट ने बताया पूरा प्लान।

11. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड में नए साल के जश्न को लेकर सरकार ने रोक लगा दी है। अभी कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू जारी है, इसी बीच सरकार ने लोगों पर प्रतिबंध लगाते हुए घरों पर ही रहने की सलाह दी है।

12. कांग्रेस के स्थापना दिवस पर वरिष्ठ नेता एके एंटोनी ने ध्वजारोहण किया। ऐसे पहली बार है जब स्थापना दिवस के मौके पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी मौजूद नहीं रहे।

13. आंदोलन के बीच मोबाइल टावरों पर किसानों का क्यों फूट रहा गुस्सा? 1500 से ज्यादा को पहुंचाया नुकसान, CM अमरिंदर ने दिया ऐक्शन लेने का निर्देश।

14. अभी टला नहीं है कोरोना का खतरा, गृह मंत्रालय ने 31 जनवरी 2021 तक बढ़ाई COVID-19 की गाइडलाइन्स।

15. जगदीप धनखड़ से मुलाकात के बाद बीजेपी में जाने की अटकलों पर बोले सौरव गांगुली- गवर्नर मिलना चाहेंगे तो आप मिलेंगे ही।

16. दिल्ली में कोरोना 6 महीने के न्यूनतम स्तर पर, रिकवरी दर पहली बार हुई 97.3 फीसदी, 24 घन्टे में कोरोना के 564 मरीज आये।

17. राजस्थान ने सोमवार को 798 नए #COVID19 मामले, 7 मौतें और 1,206 रिकवरी, डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए।

18. महाराष्ट्र में सोमवार को 2,498 नए कोरोना के मामले,59 मौतें और 4,501रिकवरी, डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए।

19. उत्तर प्रदेश और हरियाणा में ठंड बढ़ी, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से रास्ते बंद।

20. भारत ने मेलबोर्न क्रिकेट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया. 04 टेस्ट मैचों की सीरीज 01-01 से फ़िलहाल बराबर।

Adv from Sponsors