राजस्थान के बाद प्रदेश में बर्ड फ्लू की दस्तक

इंदौर: राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. इंदौर के डेली कॉलेज परिसर में पिछले तीन दिनों में 50 कौओं की मौत हो चुकी है. जांच के बाद 2 कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. चिड़ियाघरों के पक्षियों में वायरस न फैले इसलिए उनके एनक्लोजर में छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही उनकी विशेष देखरेख भी की जा रही है।

भोपाल लैब में कराई गई थी जांच

बीते तीन दिनों में 50 कौओं की मौत से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि कैसे इतनी ज्यादा संख्या कौओं की मौत हो गई, मौत के सही कारणों का पता चल सके, इसलिए पशु चिकित्सा विभाग ने भोपल लैब में जांच कराई थी, जिसके बाद दो कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई।

सभी जिलों को किया अलर्ट

पशु चिकित्सा विभाग के डायरेक्टर डॉ. आरके रोकड़े ने बताया कि बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही लोगों से कुछ दिनों तक चिड़िया घरों में भी नहीं जाने की अपील की जा रही है।

इंदौर में सर्दी-खांसी वाले मरीजों की हो रही जांच

बर्ड फ्लू को देखते हुए इंदौर में कोरोना वायरस के अलावा बर्ड फ्लू की भी सैंपलिंग शुरू कर दी गई है. जिसके तहत डेली कॉलेज परिसर के 5 किलोमीटर दायरे में आने वाले सर्दी-जुकाम के मरीजों का चेकअप किया जा रहा है। साथ ही मेडिकल टीम द्वारा ऐसे मरीजों को ढूंढ़ा भी जा रहा है। इसके लिए सर्विलांस की एक अलग टीम भी बनाई गई है।

राजस्थान में अब तक हुई 295 कौओं की मौत

आपको बता दें कि बर्ड फ्लू की वजह से राजस्थान के नागौर जिले में बीते कुछ दिनों में 295 कौओं की मौत हो चुकी है. इनमें 52 मोर भी शामिल हैं. जिसकी वजह से राजस्थान के सभी सेंचुरी और अभयारण्यों में अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है।

Adv from Sponsors