चौथी दुनिया ब्यूरो: सरकार ने नोटबंदी के बाद अब नया एलान किया है जिसके तहत लोग अब देशभर में मौजूद बिग बाज़ार के २६० स्टोर में किसी से भी डेबिट कार्ड की मदद से २००० रूपये निकाल निकल सकेंगे। सरकार के नए फैसले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सावल उठाये हैं.
इस तरह से पैसे निकलने के लिए बिग बाजार ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से टाईअप किया है। खुद बिग बाजार के सीईओ किशोर बियानी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी की है. इस फैसले के ऊपर बुधवार को केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि पहले रिलांयस, फिर पेटीएम और अब बिग बाजार, क्या डील हुई है मोदीजी?” इस कदम से फायदा क्या होगा.
इससे पहले सरकार ने देशभर के कई पेट्रोल पंप से डेबिट कार्ड के जरिये पैसे निकलवाने की सुविधा दी थी. सरकार लगातार अपने ही फैसलों में बदलाव कर रही है जिससे आम नागरिको को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सरकार की तरफ से नोटबंदी के बाद दावा किया गया था की बस कुछ दिन ही समस्या होगी लेकिन जनता को अभी तक राहत मिलती नही दिख रही है.
जानकारों की माने तो बिगबाजार की सेल में आयी कमी के चलते दोबारा से ग्राहकों की तादात बढ़ाने के लिए कंपनी ने ये फैसला लिया है. अभी बैंक एटीएम के अलावा पेट्रोल पंप पर कैश मिलने का दावा किया जा रहा है पर कही पर भी लोगों की भीड़ कम नही है.