राहुल गांधी के नामांकन पर उठे सवालों का जवाब देने राहुल गांधी के वकील के.सी. कौशिक जिला कलेक्ट्रट गौरीगंज में जिला निर्वाचन अधिकारी के यहां पहुंच गए हैं. अमेठी से 4 उम्मीदवारों ने राहुल गांधी के नामांकन पत्र पर उंगलियां उठाई थी.

मेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नामांकन वैध पाया गया है. राहुल गांधी के नामांकन को योग्यता और नागरिकता के आधार पर चुनौती दी गई थी. आज 2 घंटे तक सुनवाई के बाद निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन को वैध करार दिया है.

अमेठी में राहुल गांधी का नामांकन नहीं होगा रद्द

आपको बता दें कि राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर बीजेपी की तरफ से सवाल उठाया गया था और अमेठी से राहुल गांधी के नामांकन को रद्द किए जाने की मांग की गई थी. जिसके बाद निर्वाचन आयोग की जांच में राहुल गांधी के नामांकन का वैध पाया जाना यह साबित करता है कि अब राहुल गांधी का नामांकन अमेठी से रद्द नहीं किया जाएगा.

Adv from Sponsors