मुंबई: देश में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। बॉलीवुड से करीना और सलमान खान के चुनाव लड़ने की खबर तो पहले ही आ चुकी है। अब खबर भोजपुरी सिनेमा से है। खबर आ रहा है कई राजनीतिक पार्टियां अब भोजपुरी फिल्मों सितारों पर भी अपनी नज़र डाल रहे हैं। बताया जा रहा है की भोजपुरी सिनेमा के कई सुपरस्टार लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाते नजर आ सकते हैं।
इन सितारों में सबसे बड़ा नाम है भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार आम्रपाली दुबे का, इनके अलावा भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव , दिनेश लाल यादव निरहुआ, रवि किशन और पवन सिंह के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कई तरह की खबरें आनी भी शुरू हो गई हैं। वैसे भी भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन बीजेपी में शामिल हो चुके हैं जबकि भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी ने भी बीजेपी का दामन कुछ दिन पहले थाम लिया हैं। इस तरह भोजपुरी सिनेमा के अधिकतर दिग्गज 2019 में चुनावी दंगल में नजर आ सकते हैं।
भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ पहले ही समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं, और वे साइकिल पर सवार हैं. अगर सूत्रों की बातों पर यकीन करें तो वे आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि इस बारे में कुछ कन्फर्म नहीं हुआ है, लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. यही नहीं, सूत्र तो यहां तक बता रहे हैं कि आम्रपाली दुबे भी साइकिल से गोरखपुर से लोकसभा में किस्मत आजमा सकती हैं.
भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने लालू प्रसाद यादव की आरजेडी की नाव में सवार होने का फैसला लिया है. खेसारी लाल यादव के बारे में तो पक्के तौर पर कहा जा रहा है कि बिहार के महाराजगंज से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि स्टार की तरफ से कोई आधिकारिक वक्तव्य नहीं आया है. उधर, सूत्र बता रहे हैं कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह से भी बात चल रही है. वे बीजेपी की टिकट पर बिहार के आरा से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. उधर, रवि किशन तो बीजेपी से उत्तर प्रदेश के जौनपुर से चनाव लड़ेंगे ही. ये जानकारी इन सितारों से जुड़े सूत्रों ने दी है.
अगर इन सुपरस्टार्स को लेकर आ रही ये खबरें सच होती हैं तो उत्तर प्रदेश और बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा क्योंकि सभी पार्टियां इनकी स्टार पावर को कैश कराने की कोशिश करेंगी. वैसे भी जनता में फिल्मी सितारों को लेकर क्रेज बहुत जबरदस्त रहता है.