तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से किए गए एक पोस्ट सें बिहार में सियासत गरमा गई है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लालू प्रसाद को पक्षपाती पिता बताया है। देवेश ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार या पार्टी में कोई भी विवाद होने पर वे लोग भाजपा की साजिश बताने लगते हैं। भाजपा इस तरह के बेबुनियाद आरोप का खंडन व निंदा करती है और राजद के आंतरिक विवाद में कतई दिलचस्प नहीं है।
राजद अपने परिवार और पार्टी को संभाले। इसके साथ उन्होंने तेजप्रताप द्वारा लगाए भाजपा और आरएसएस पर उनका फेसबुक अकाउंट हैक करने के आरोप को सिरे से खारिज किया। देवेश ने कहा कि यह अजीब इत्तेफाक है, लालू परिवार में बड़ी बेटी मीसा भारती और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की राजद में कोई पूछ नहीं है। अपमान के कारण ही मीसा और तेज की कुंठा सार्वजनिक होती रहती है, जो मीडिया में भी सुर्खियां बनती हैं। राजद में जहां तक उत्तराधिकारी होने का सवाल है तो सबसे बड़ी होने के कारण मीसा भारती को स्वाभाविक तौर पर लालू की विरासत संभालनी चाहिए।
पर, बेटी पढ़ाओं-बेटी बचाओं आंदोलन के युग में भी मीसा को बेटी होने के कारण भेदभाव हो रहा हैै। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप के काबिल होने के बावजूद भी उन्हें पार्टी में उचित स्थान नहीं मिल रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच लालू के द्वारा किए जा रहे भेदभाव का ही परिणाम है कि तेजस्वी के नाम 40 से ज्यादा संपत्ति है, लेकिन तेजप्रताप के नाम गिने-चुने संपत्ति का ही जिक्र होता है।