राजस्थान के अलवर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी जी अक्सर चुनावी रैली के दौरान भारत माता की जय के नारे लगाते हैं. उन्हें भारत माता की जय की जगह नीरव मोदी की जय, ललित मोदी की जय के नारे लगाने चहिए.
इसके साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सवालिया लहजे में निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी अगर आप भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं तो आज देश में किसानों की ऐसी हालत आखिर क्यों है.
गौरतलब है कि सोमवार को जोधपुर में चुनावी जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा था कि आज जो लोग हिंदुत्व का पताका लेकर घूम रहे हैं वे बताएंगे कि आखिर सोमनाथ मंदिर के पुनरुद्धार का विरोध किसने किया था.
मालूम हो कि राजस्थान में राहुल गांधी ने मतदाताओं को रिझाने के बाबत पीएम मोदी के हिंदुत्व को लेकर सवालिया निशाना खड़े करते हुए कहा था कि पीएम मोदी को हिंदुत्व का ज्ञान ही नहीं है. वे कैसे हिंदू हैं.
बता दें कि ये कोई पहली दफा नहीं है कि जब राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर नीरव मोदी, ललित मोदी को लेकर निशाना साधा हो बल्कि इससे पहले भी राहुल गांधी मोदी पर इन तमाम आर्थिक अपराधियों को लेकर सवालिया निशान खड़ा किया है.
गौरतलब है कि प्रदेश में आगामी 7 दिसंबर को विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है, जिसको लेकर प्रदेश में सियासी बयानबाजी और सियासी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, इसी कड़ी में कांग्रेस के आलाकमानों का कहना है कि प्रदेश में बीजेपी सरकार प्रचंड बहुमत से प्रदेश में अपनी सरकार का बनाएगी.