राजस्थान के नागोर मे चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के आला कमानों पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कर्ताधर्ता राहुल गांधी को भी उन्होंने सवालिया निशानों के कठघरे में खड़ा किया.
शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नुमांइदों को भारत माता की जय बोलने की कहों तो इन्हें शर्म आती है. लेकिन, अगर सोनिया गांधी की जय बोलने की कहो तब इन्हें कोई गूरेज नहीं है. उस समय ये गर्वान्वित महसूस करेंगे.
इतना ही नहीं, इस बार राजस्थान में शाह ने इस सियासी रण में सोनिया गांधी के दामाद रोबोट वाड्रा को रण में न्योता दे दिया. उन्होंने रोबोट वाड्रा के प्रकरण को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब बताइए राहुल बाबा अब आप क्या कहेंगे.
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने बीकानेर जमीन घोटाले के मामले में सोनिया गांधी के दामाद रोबोट वाड्रा को समन जारी किया है. जिसको लेकर अनवरत कांग्रेस पार्टी पर हमलावर बनी हुई है बीजेपी.
वहीं, रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हजारों करोड़ो का लोन लिया था इनकी कंपनी ने और कमीशन को मिला तो नेहरू गांधी परिवार को.
इतना ही नहीं, मतदाताओं को रिझाने के मामले में भी शाह पीछे नहीं हटे. उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश में बीजेपी के ये पांव अंगद के पांव के सरीखे हैं जो इतने असानी से जाने वाले या हिलने वाले भी नहीं हैं.
जनता से अपील करते हुए शाह ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि हमारा ये राजस्थान प्रेदश सफलता के पायदान पर आगे अग्रसर बढ़ता रहे तो इसके लिए आपको इस वसुंधरा सरकार का चयन करना होगा.
गौरतलब है कि प्रदेश में आगामी 7 दिसंबर को विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है, जिसमें सभी सियासी दलों के नेता अपनी फतह तय करने के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगा रहे हैं.