राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्ता पर काबिज बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि दोसा से सांसद हरीश मीणा ने बीजेपी को अलविदा कहकर कांग्रेस का दामन फिर से थाम लिया.

उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, सचिन पायलट के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अपने घर आया हूं.

मीणा से ये पूछे जाने पर की क्या उन्हें ये आश्वासन दिया गया है कि कांग्रेस उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव में टीकट देगी. इस पर उन्होंने कहा कि मैं शर्त रहीत कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ हूं.

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मीणा की कमी खलेगी और सियासी नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है.

बता दें कि हरीश मीणा का कांग्रेस पार्टी से पुराना नाता रहा है. वे सप्रंग सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान वित्त मंत्री रह चुके हैं. इतना ही नहीं वे पूर्व आईपीएस अधिकारी भी है. जब राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थें. उस समय वे राज्य के आईपीएस अधिकारी रह चुके थें.

हालांकि, वे शुरु से ही कांग्रेस पार्टी में शामिल रहे हैं. मगर 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान वे कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थें.

इस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की वर्तमान मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे और वर्तमान बीजेपी की राजनीतिक व्यवस्था को देखकर लोग इस कदर त्रस्त हो गए हैं कि वे सभी कांग्रेस में शर्त रहीत शामिल होना चाहते हैं.

हालांकि, अब तो ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को इसका कितना नुकसान होगा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here