Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव की तारीख आने के साथ ही भाजपा और कांग्रेस अपनी चुनावी तैयारियों को मजबूत बनाने में जुट गए हैं। इसी क्रम में कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी को दमदार बनाने के लिए तीन एजेंसियों को अपने साथ जोड़ा है। ये तीनों एजेंसियां भाजपा की सोशल मीडिया टीम से टक्कर लेंगी।
कांग्रेस पार्टी भाजपा के #मैं भी चौकीदार डिजिटल अभियान के खिलाफ अगले सप्ताह से अपना आक्रामक चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेगी। ईटी को मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने इस काम के लिए तीन एजेंसियों डिजाइनबॉक्स्ड, निकसन और सिलवर पुश को हायर किया है।
ये कंपनियां कांग्रेस के मीडिया और आउटडोर कैंपेन के अलावा सोशल मीडिया का काम भी देंखेंगी।
कांग्रेस ने पिछले साल छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में डिजाइनबॉक्सड् को हायर किया था। पार्टी ने इन दोनों राज्यों में जीत हासिल की थी। पार्टी की योजना फेसबुक और ट्विटर के लिए कैंपन और नौकरियों, किसानों की समस्याएं, जीएसटी व नोटबंदी के मुद्दे से जुड़े वीडियो कंटेंट पर है। कांग्रेस इनमें से कुछ अभियानों के अगले सप्ताह शुरू करेगी। इस मामले के बारे में जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि पार्टी ऐसी एजेंसियों की सेवाएं ले रही है जिन्होंने उसके साथ काम किया और रिजल्ट भी दिए हैं।
कांग्रेस एक ऐसी टेक कंपनी की भी सेवाएं लेगी जो पार्टी की सोशल मीडिया में पहुंच का पता लगाएगी। इसमें एंगेजमेंट और ट्रैक्शन शामिल है, यह काम 2014 के आम चुनाव में नहीं किया गया था। जानकारी के अनुसार पार्टी #मैं भी चौकीदार के अलावा रोजगार, किसानों की समस्याएं, जीएसटी, नोटबंदी और उन वादों पर ध्यान केंद्रित करेगी जिसे एनडीए सरकार ने किया था लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया।