जिला राजगढ़, तहसील नरसिंहगढ़, टप्पा कुरावर- जानकर हैरानी होगी की सरकारी जमीन पर बैंक कैसे लोन दे सकती है जी हां बैंक ऑफ इंडिया काया कारनामा सामने आया है इससे पहले भी बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लोन में घपले किए गए थे बिना देखे बिना जाने और बिना पर के लोन देना बैंक की फितरत बन गया है।
सितंबर 2020 में सर्वे नंबर 216/6, 216/9/2, 216/10 क्षेत्रफल 2.5420 मिसल बंदोबस्त में आज भी सरकारी जमीन इंगित है और इस सरकारी जमीन पर 2/9/2020 को लोन जारी हो गया खास बात यह है कि लोन जाने से पहले जमीन पर विवाद था यह जमीन सरकारी पट्टे की है और हेमंत अग्रवाल के नाम से यह जमीन की रजिस्ट्री गलत तरीके से करा दी गई इसके बाद जब विवाद बढ़ा तब अचानक उसी समय पता लगने पर किया जमीन सरकारी है तो हेमंत अग्रवाल के द्वारा सरकारी जमीन पर लोन ले लिया गया और बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा गलत दस्तावेजों के आधार पर और बिना जांच किए यह लोन जारी कर दिया।
बैंक ऑफ इंडिया के यहां करना में पहले भी सामने आए हैं पिछले कई सालों में लोन की धोखाधड़ी बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा की जा रही है वही कई लोगों की संपत्तियां भी आज बैंक ऑफ इंडिया के अंडर में है जबकि उन्होंने लोन नहीं लिया। कुरावर के मशहूर नामी रसूखदार ओ और बैंक ऑफ इंडिया की मिलीभगत से सरकारी जमीनों के साथ-साथ लोगों की संपत्तियों के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है अब देखना यह होगा कि यह बैंक ऑफ इंडिया पर क्या कार्यवाही होती है।
रिपोर्ट अंकिता
Adv from Sponsors