नई दिल्ली : ये खबर सबके लिए जरूरी है, क्योंकि आज शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसके पास बैंक खाता न हो. ये खबर तो पहले ही आ गई थी कि अब आधार से बैंक खातों को लिंक करना अनवार्य कर दिया गया है. लेकिन अब खबर आ रही है कि 1 मई से पहले बैंक खाते से आधार को लिंक करना जरूरी होगा. अगर इस समय तक बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं किया गया, तो बैंक खाते को ब्लॉक कर दिया जाएगा.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, कहा जा रहा है कि 1 मई से पहले बैंक खातों को केवाईसी डीटेल और आधार नंबर से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही, इनकम टैक्से डिपार्टमेंट ने कहा है कि खातों के निर्वाध संचालन के लिए 30 अप्रैल तक फॉरन टैक्स कॉम्प्लायंस एक्ट के तहत सारी जानकारी देना जरूरी है.
यह भी कहा गया है कि अगर खाताधारक ये जानकारी नहीं दे पाते हैं, तो बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाओं के पास खाता बंद करने का पूरा अधिकार होगा. लेकिन जानकारियां देने के बाद खाता फिर से आरंभ हो जाएगा. हालांकि ये नियम उन खातों पर ही लागू होंगे, जो फॉरन टैक्स कॉम्प्लायंस ऐक्ट के दायरे में आते हैं.