बेंगलूरू में नए साल का जश्न मना रही लड़कियों के साथ सामुहिक बदसलूकी और छेड़छाड़ के बाद एक और सीसीटीवी फूटेज सामने आया है जिसमेँ दो स्कूटर सवार एक महिला को छेड रहे हैँ. खबरोँ के मुताबिक़ महिला को उसके घर के पास ही दो स्कूटर सवारोँ ने हमला किया और छाड़ की गई.
गौर तलब है कि बेंगलूरू मेँ पहली जनवरी की पार्टी में महिलाओँ के साथ बदसलूकी की गई थी. उस घटना की कई वीडियो और तस्वीरें भी मीडिया में सामने आई हैं. पीड़ित लड़कियों का कहना है कि वहां पर किसी एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरी भीड़ ने उन पर हमला किया और बदसलूकी की.
ज़ाहिर है महिलाओं के साथ होने वाली इस तरह की घटनाएँ एक खास तरह की मानसिकता से प्रेरित होती हैं. और यह मानसिकता न सिर्फ घटना को अंजाम देने वालों में होती है बल्कि देश और समाज में सम्मानित पदों पर विराजमान लोग भी होते हैं जिनके कथन ऐसे असामाजिक तत्वों की हौसलाअफजाई करते हैं.
Read Also: Paytm को SBI ने किया ब्लॉक, RBI को दी जानकारी
पहली जनवरी की घटना को लेकर कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वरा ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा है कि इस तरह की चीज़ें तो होती रहती हैं. उन्हीं से मिलता जुलता बयान पुलिस की तरफ से भी आया. पुलिस ने कहा कि ऐसी घटनाएं आम हैं और अब तक कोई महिला औपचारिक शिकायत के लिए सामने नहीं आई है.
ज़ाहिर है परमेश्वरा के बयान पर विपक्षी पार्टियों ने तीखी आलोचना की है. सोशल मीडिया पर भी परमेश्वरा पर लोग अपना ग़ुस्से निकाल रहे हैं. दिल्ली में निर्भय काण्ड के बाद केंद्र सरकार ने महिलाओं के साथ होने वाले ऐसे अपराधों के लिए सख्त कानून पास किया था. लेकिन जब तक ऐसी कृत्य करने वालों को त्वरित सजा नहीं मिलेगी तब तक महज़ कानून बना देने से ऐसी घटनाओं को नहीं रोका जा सकता है.