नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आते ही अपने कड़क और सूझबूझ से भरे फैसलों से सबको चौंका दिया है. जहाँ योगी ने अवैध बूचड़खानों में पशुओं के कटान पर रोक लगा दी है वहीं महिला सुरक्षा की दिशा में एक कदम लेते हुए ‘एंटी रोमियो स्क्वाड’ का गठन किया है जो शोहदों पर लगाम लगाएगा. लेकिन अब योगी ने जीन्स पेंट पहनने पर रोक लगा दी है.
जी हाँ ये खबर बिलकुल सच है. ये नियम जल्द ही पूरी तरह से लागू होने वाला है जिसमें जीन्स पहनने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है. दरअसल यूपी के नोएडा में सरकारी अस्पतालों और बरेली में गवर्नमेंट ऑफिसों में जींस, टी-शर्ट पर प्रतिबंध लगाया गया है।
नोएडा में सीएमओ ने आदेश जारी कर अधिकारियों/कर्मचारियों को अस्पतालों में शालीन कपड़े पहनकर आने के लिए कहा है। आदेश के अनुसार, पुरुषों को पैंट-शर्ट और महिलाओं को साड़ी व सूट में पहनने के लिए कहा गया है। स्थानीय अफसरों ने इसकी पुष्टि भी की है।
वहीं, बरेली के डीएम सुरेंद्र सिंह ने सरकारी ऑफिसों में अधिकारी और कर्मचारियों के जींस-टीशर्ट और स्पोर्ट्स शूज पहनकर आने पर पाबंदी लगा दी है। गुरूवार सुबह सरकारी महकमों को उन्होंने यह आदेश दिया है।
बरेली के डीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया है कि दफ्तरों में औपचारिक वेशभूषा पहनकर आने के निर्देश दिए हैं। जींस टीशर्ट और स्पोर्ट्स शूज औपचारिक ड्रेस कोड में नहीं हैं। सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को औपचारिक ड्रेस में आने को कहा है।