उत्तर प्रदेश का बागपत जिला कल से बेहद चर्चा में है. आज यहां के एक जंगल में एयरफोर्स का टू-सीटर प्लेन क्रैश हो गया. आज सुबह करीब पौने दस बजे बिनौली के रंछाड के जंगल में भारतीय वायुसेना का टू सीटर प्लेन एमएल 130 क्रैश हो गया. इस हादसे के बाद भी इसके दोनों पायलट सुरक्षित हैं. दो में से एक महिला पायलट थी. सूत्रों के अनुसार एयरक्राफ्ट हिंडन एयरबेस का बताया जा रहा है.  लेकिन गनीमत ये रही कि इस बड़े हादसे में कोई भी आहत नहीं हुआ है. इसके दोनों पायलट सुरक्षित हैं. यह एयरक्राफ्ट एयरफोर्स डे की तैयारी में लगा था और इसने हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी. सुबह यहां अचानक जंगल में प्लेन गिरता देख लोग दहशत में आ गए. हादसे में प्लेन में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस की भी टीम राहत कार्य में लगी है. इसको भारतीय वायुसेना के इस टू-सीटर विमान की फोर्स लैंडिंग बताया जा रहा है.

रंछाड गांव के जंगल मे ओमप्रकाश शर्मा के गन्ने के खेत मे एयरफोर्स का माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट गिरा. इस हादसे की सूचना पर एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे. वह मामले की पड़ताल में लगे हैं. अभी ये पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर ये विमान कैसे गिर गया. जैसे ही घटना के बारे में पता चला वैसे ही हादसे वाली जगह पर जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए. अभी भी वहां फायर ब्रिगेड आदि मौजूद है, पायलटों से जानकारी ली जा रही है कि आखिर ये प्लेन कैसे क्रैश हो गया. ग्रामीण भी मौके पर भारी संख्या में जमा हो गए हैं और लोगो ने बताया कि उन्होंने इस प्लेन को हवा से जमीन पर गिरते देखा. पहले तो उन्हें लगा कि प्लेन शायद कोई करतब दिखा रहा है लेकिन अचानक जंगल के इलाके में प्लेन सीधे जा गिरा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here