अवनि लेखरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल की पी-3 एसएच-1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इस दौरान उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रांन्ज मेडल पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने 445.9 का स्कोर किया पदक जीतने में सफल रहीं। टोक्यो पैरालंपिक में अवनि का यह दूसरा पदक है। इससे पहले वह गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। जबकि, नोएडा के जिलाधिकारी सुहास यतिराज बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के एसएल-4 स्पर्धा के ग्रुप ए मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की। उन्होंने इस मैच में फ्रांस के खिलाड़ी लुकास माजरु को शिकस्त दी। इसके अलावा पुरुषों की ऊंची कूद टी-64 स्पर्धा में भारत के एथलीट प्रवीण कुमार ने रजत पदक जीता।
वही, मनोज सरकार बैडमिंटन नें पुरुष सिंगल्स की एसएल-3 स्प्रर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मुकाबले में यूक्रेन के अलेक्जेंडर चिरकोव को 2-0 से शिकस्त दी। प्राची यादव महिलाओं की कैनो स्प्रिंट स्पर्धा के फाइनल से बाहर हो गईं। वह महिला सिंगल्स के 200 मीटर वीएल-2 स्पर्धा के फाइनल में आठवें स्थान पर रहीं। तीरंदाजी में पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपन स्पर्धा में हरविंदर सिंह अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहे। इसके अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास यतिराज ने पुरुष सिेंगल्स एसएल-4 स्पर्धा में अपना दूसरा मुकाबला जीतने में सफल रहे। इस मैच में उन्होंने इंडोनेशिया के खिलाड़ी को 2-0 से हराया। वहीं, तरुण ढिल्लन भी अपना बैडमिंटन मैच जीतने में सफल रहे। जबकि, बैडमिंटन महिला डबल्स में भारत की पारुल परमार और पलक कोहली की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें फ्रांस की फॉस्टिन नोएल और लेनिग मोरिन ने सीधे सेटों में 2-0 से हराया। फ्रांस ने यह मुकाबला 21-12 और 22-20 से जीता।
एक पैरालिंपिक में 2 जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी अवनि
टोक्यो पैरालिंपिक में देश के लिए पहला गोल्ड जीतने वाली जयपुर की अवनि 50 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता। वह एक ओलिंपिक या पैरालिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं। देवेंद्र झाझरिया पैरालिंपिक में तीन मेडल जीत चुके हैं, वहीं ओलिंपिक में कुश्ती में सुशील कुमार और बैडमिंटन में पीवी सिंधु दो मेडल जीते हैं।
.@AvaniLekhara: First Ever Indian Woman to win 2 medals in the same Games!!!
First a Gold and now a Bronze 🥇🥉 #Praise4Para #Paralympics #Tokyo2020@narendramodi @ianuragthakur @NisithPramanik @Media_SAI @PTI_News @ParalympicIndia @ShootingPara @nautiyalJP @SumaShirur pic.twitter.com/UNUAuw7qFt— Deepa Malik (@DeepaAthlete) September 3, 2021
टोक्यो पैरालंपिक में आज 10वां दिन है जो कि भारत के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है। भारत के कई एथलीट बैडमिंटन, निशानेबाजी, स्विमिंग, कैनो स्प्रिंट, तीरंदाजी, एथलेटिक्स की स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे। इन सभी एथलीटों से बेहतर प्रदर्शन के अलावा पदक की उम्मीद रहेगी। बीते नौंवे दिन कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर मेडल जीतने की उम्मीद बनाए रखी। पैरालंपिक में बीते दो दिनों से कोई भी भारतीय एथलीट पदक नहीं जीत पाया।
बैडमिंटन महिला डबल्स में हारी पारुल-पलक की जोड़ी
बैडमिंटन की महिला डबल्स एसएल-3-एसयू-5 स्पर्धा में भारत की पारुल परमार और पलक कोहली की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप बी के दूसरे मैच में भारतीय जोड़ी को फ्रांस की फॉस्टिन नोएल और लेनिग मोरिन ने सीधे सेटों में 2-0 से हराया। फ्रांस ने यह मुकाबला 21-12 और 22-20 से जीता।
Indian #ParaBadminton duo of @ParulBadminton & @palakkohli2002 will compete in 2nd Mixed doubles SL3-SU5 match in some time against #FRA F Noel & L Morin
Stay tuned and continue to #Cheer4India #Praise4Para #Paralympics pic.twitter.com/LdfUnvLSGR
— SAI Media (@Media_SAI) September 2, 2021
प्रवीण 2019 जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीत चुके हैं
प्रवीण ने जुलाई 2019 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। इसी साल नवंबर में सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में वो चौथे स्थान पर रहे थे। उन्होंने वर्ल्ड ग्रां प्री में गोल्ड जीता और हाई जंप में 2.05 मीटर का एशिया का रिकॉर्ड बनाया था।
प्राची मेडल से चूकीं
प्राची कैनो स्प्रिंट की महिला सिंगल्स के 200 मीटर वीएल-2 स्पर्धा में मेडल से चूक गई हैं। वह फाइनल में आठवें स्थान पर रही। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल में तीसरे स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने यह दूरी 1:07.397 के साथ पूरी की। प्राची यादव ग्वालियर में बहोड़ापुर इलाके के आनंद नगर की रहने वाली हैं। वे कैनोइंग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं।
अंतिम आठ में पहुंचे तीरंदाज हरविंदर
तीरंदाजी में पुरुषों की व्यक्गित रिकर्व ओपन एलिमिनेशन 1/16 में भारत के तीरंदाज हरविंदर सिंह अपना मुकाबला जीत अगले राउंड में पहुंच गए हैं। इस मैच में उन्होंने इटली के एस ट्रैविसानी को 6-5 से हराया।
भारत को मिल चुके हैं 2 गोल्ड सहित 11 मेडल
टोक्यो में भारतीय पैरा खिलाड़ी अब तक 2 गोल्ड सहित 11 मेडल जीत चुके हैं। अवनि लेखरा ने महिलाओं के एसएच1 -10 मीटर राइफल में गोल्ड मेडल जीता। इनके अलावा हाईजंप में सुमित अंतिल ने गोल्ड मेडल जीता। जेविलन में F 46 में देवेंद्र झाझरिया, डिस्कस के F56 में योगेश कथुनिया, टेबल टेनिस के क्लास-4 में भाविनाबेन पटेल, T47 के हाईजंप में निषाद टी-42 के हाईजंप में मरियप्पन थंगावेलू सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। जबकि T42 के हाईजंप में शरदकुमार और एफ 46 के जेवलिन में सुंदर गुर्जर और सिंहराज अधाना sh1 के 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं।