सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्चा दावा कर है कि ईद के दिन उसे अगवा करने की कोशिश की गई थी. 2 मिनट 9 सेकेंड के इस वीडियो में बच्चा और उसकी माँ दोनों ही नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में माँ और बेटे दोनों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाही नहीं की है. हालांकि पुलिस ने इससे इंकार करते हुए कहा था कि उन्हें ऐसी कोई भी शिकायत नहीं मिली है.
[KGVID]https://www.chauthiduniya.com/wp-content/uploads/20190818195436/mumbai1.mp4[/KGVID]
इस वीडियो में बच्चे को यह कहते सुना जा सकता है कि उसके साथ यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह परेल में रहने वाले अपने चाचा के घर से अपने घर शिवडी किदवई नगर लौट रहा था. हालाकिं कि जब उसने शोर मचाया तो वह सख्स टैक्सी से वहां से भाग निकला. इस बच्चे में वीडियो में टैक्सी का नंबर भी बता रहा है.
वहीं इस मामले को लेकर सेन्ट्रल रीजन के एडिशनल कमिश्नर एस वीरेश प्रभु ने मॉब लिंचिंग की घटना से इंकार करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने संबधित अधिकारीयों को शिकायत के आधार पर कानूनी कार्यवाही करने का आदेश दिया है.