भोपाल। सरकारी असफलताओं और अव्यवस्थाओं का जिम्मा विपक्ष के माथे मढ़ना सत्तापक्ष का शगल रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने भी इसी रामबाण को इस्तेमाल करते हुए पेट्रोल डीजल कीमतों के आसमान पर पहुंच जाने का ठीकरा कमलनाथ सरकार में लिए गए फैसलों के सिर पर फोड़ दिया है। कांग्रेस पर वार करते हुए गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश से लेकर केंद्र तक कांग्रेसी नेताओं को घेरा है।
मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए गृह मंत्री केंद्र सरकार द्वारा मप्र और राजस्थान में पेट्रोल डीजल पर सबसे ज्यादा टेक्स लेने पर बोले कि मप्र में पेट्रोल और डीजल पर वेट कमलनाथ की सरकार ने बढ़ाया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में था कि सरकार बनाने के बाद पेट्रोल डीजल में वेट कम करेंगे, लेकिन उन्होंने इसके लिए कुछ नहीं किया।
राहुल पर कसा तंज
बगैर नम्बर प्लेट के ट्रैक्टर से राहुल गांधी के लोकसभा पहुँचने पर गृहमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि संसद और विधानसभा बौद्धिक चर्चा के लिए होते हैं, बाहुबल के लिए नहीं। राहुल गांधी बौद्धिक चर्चा में भाग क्यों नहीं लेते, ये पूरा देश जानता है। उन्होंने कहा कि कभी ट्रेक्टर पर सोफा लगाना, कभी ट्रेक्टर चलाना, कांग्रेस के ट्वीट में जवाहर लाल से लेकर सोनिया के लाल तक का फोटो है।
काबू में कोरोना
कोविड=19 की मौजूदा स्थिति पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को हम नियंत्रण में किए हुए हैं। बीते 24 घंटों में प्रदेश में कुल 9 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 14 लोग स्वस्थ्य होकर लोग घर गए। अब प्रदेश में कुल 147 एक्टिव मरीज बचे हैं।
और कर्मचारी हित की बात
कोरोना में कारण प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों और अधिकारियों की वेतन वृद्धि पर मिश्रा ने कहा कि वित्तीय स्थिति उतनी अनुकूल नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहल की है। उन्होंने कहा कि
वेतनवृद्धि का जनता पर कोई भार नहीं आएगा।