ats, gujrat, arrested, two, terrorists, isisनई दिल्ली, (विनीत सिंह) : गुजरात एटीएस ने आईएसआईएस से सम्बंधित दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये संदिग्ध सगे भाई हैं और दोनों कंप्यूटर की अच्छी खासी जानकारी रखते हैं. इनमें से एक संदिग्ध को भावनगर से और दुसरे को राजकोट से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से गन पाउडर के साथ विस्फोटक बनाने की जानकारी मिली है.

पुलिस ने आतंकियों से पूछताछ की है उसके मुताबिक पिछले दो साल से ये दोनों आईएसआईएस के हैंडलर के संपर्क में थे. जिस हैंडलर के संपर्क में ये दोनों थे उनका प्रोफाइल नेम  ‘बिग कैट’ है.

गिरफ्तार किए आतंकी में बड़े भाई का नाम वसीम है जिसकी उम्र 30 साल है और छोटे भाई का नाम नईम है जिसकी उम्र 26 साल है. वसीम ने एमसीए और नईम ने बीसीए कर रखा है.

इन आतंकियो ने गुजरात में 15 दिन पहले  धार्मिक स्थल पर हमले की य़ोजना बनाई थी. सुरक्षा की वजह से ये आतंकी हमला करने में असफल रहे थे. एनआईए ने कुछ दिन पहले यूपी से मुफ्ती अब्दुल कासमी को गिरफ्तार किया था. गुजरात से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के संबंध कासमी से भी बताए जा रहे हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here