ats, arrested, bhopal-ujjain passenger, train, explosion, gaus mohammad

नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : मंगलवार को मध्य प्रदेश में में हुए ट्रेन धमाके और लखनऊ के ठाकुरगंज में हुई आतंकी मुठभेड़ के बाद मारे गये आतंकी सैफुल्ला का एक और साथी पकड़ा गया है. पकडे गये आतंकी का नाम गौस मोहम्‍मद है जिसे पुलिस ने कानपुर से अरेस्ट किया है. एटीएस आईजी असीम अरुण ने गुरुवार को बताया कि गौस मोहम्‍मद के अलावा कथित आतंकियों को आर्म्स सप्लाई करने वाले अजहर को भी गिरफ्तार किया है। एटीएस का यह भी कहना है कि छानबीन में ये बात सामने आई है कि इमरान इन लोगों में शामिल नहीं था।

इस मौके पर गौस मोहम्मद के बेटे अब्दुल कादिर ने कहा, जो देश का दुश्मन वो मेरा भी दुश्मन है। मेरा मेरे पिता से अब कोई वास्ता नहीं है। इससे पहले संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला के पिता भी अपने बेटे का शव लेने से इनकार कर चुके है. सैफुल्ला के पिता ने कहा था की जो देश का नही हो सका वो मेरा क्या होगा.

गौस मोहम्मद पैसेंजर ट्रेन धमाके में आरोपी है. जाजमऊ में रहने वाले गौस खान के बेटे अब्दुल कादिर खान और आदिल खान दोनों ही अमीनाबाद लखनऊ में जूते चप्पल की सेल लगाते हैं। इनसे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दो सालों से गौस खान इनके साथ नहीं रह रहा है।

गौस खान जब भी कानपुर आता था महज एक या दो दिन रुकता था। वहीं अब्दुल और आदिल दोनों रोज लखनऊ से जाजमऊ अपडाउन करते हैं। गौस ने अपने बेटों को अपने काम के बारे में कुछ भी नही बताया था और जब भी वो अपने पिता से काम के बारे में पूंछते थे तब गौस उनकी बात टाल देता था.

अब्दुल ने जानकारी दी कि वह कुछ साल पहले तक साउदी अरब में मैकेनिक की नौकरी करता था। मगर गौस खान के रवैये और मां की तबियत खराब हो जाने के कारण उसे नौकरी छोड़कर यहां वापस आना पड़ा।

यूपी एटीएस के मुताबिक, गौस मोहम्मद खान इस आतंकी मॉड्यूल का मास्टर माइंड है। उसने अपना नाम कारण खत्री रखा है। वह कानपुर के जाजमऊ का रहने वाला है। इस पूरे मॉड्यूल को प्रेरणा देना, लिटरेचर उपलब्ध कराना, आतंकी दिशा में ले जाने में इसका हाथ है। अजहर सभी को हथियार उपलब्ध कराता था।

जानकारी के मुताबिक, दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अभी भी चार आतंकी फरार हैं। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि वो बदला लेने की साजिश रच सकते हैं। उनमें से दो के दिल्ली की तरफ आने का भी संदेह जताया जा रहा है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here