Untitled-1

केजरीवाल सरकार से कई नेताओं ने रिश्ता तोड़ दिया है और इन प्रमुख नेताओं में आशुतोष, चौथा बड़ा नाम हैं. इससे पहले आप के संस्थापक सदस्य योगेन्द्र यादव, प्रशांत भूषण और शाजिया इल्मी पार्टी से अलग हो चुके हैं. आशुतोष ने पार्टी से इस्तीफ़ा देने के बाद अब सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है.

आशुतोष ने ट्वीट कर कहा कि मेरे पत्रकारिता के 23 साल के करियर में मुझसे कभी किसी ने मेरी जाति या फिर उपनाम के बारे में नहीं पूछा. मैं हमेशा अपने नाम से जाना जाता था, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का उम्‍मीदवार बनते वक्त पार्टी वर्कर से मेरे उपनाम का उल्‍लेख किया गया और जब मैंने इसका विरोध किया, तो मुझसे बाद में कहा गया कि सर आप जीतेंगे कैसे? आपकी जाति के यहां काफी वोट हैं. आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान आशुतोष के नाम के पीछे गुप्‍ता जोड़ा गया था.

आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आशुतोष ने कहा कि हर यात्रा का एक अंत होता है. आप के साथ मेरा   बहुत ही अच्छा/क्रांतिकारी जुड़ाव था, उसका भी अंत हो गया है. मैंने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है और ये इस्तीफ़ा पूरी तरह से निजी कारणों से है. पार्टी का शुक्रिया और मेरा साथ देने वालों का भी शुक्रिया. आशुतोष ने मीडिया से कहा कि कृपया मेरी निजता का सम्मान करें.

नाम बदले जाने को लेकर आम आदमी पार्टी में एक और मामला सामने आया है. आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर पार्टी की उम्मीदवार आतिशी मार्लेना ने अपना नाम अब केवल आतिशी कर लिया है. यहां तक कि प्रचार के लिए लग रहे किसी भी पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, पैम्फलेट में अब केवल आतिशी ही लिखा जा रहा है. इतना ही नहीं, आतिशी मार्लेना का ट्विटर हैंडल जो पहले @Atishimarlena हुआ करता था अब बदलकर @AtishiAAP हो गया है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here