ashok gahlot will be the cm of rajasthan and sachin pilot will becom deputy cm

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर बना हुआ सस्पेंस अब खत्म हो गया है . कांग्रेस अध्यक्ष  राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री के लिए अशोक गहलोत के नाम पर मुहर लगा दी है, और सचिन पायलट को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया है.  दिल्ली में  कांग्रेस पार्टी  मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के पर्यवेक्षक  सी वेगणुपाल ने  इस का औपचारिक ऐलान किया. उपमुख्‍यमंत्री बनाये जाने के बाद सचिन पायलट ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरा और अशोक जी का जादू पूरी तरह चल गया है और हम अब सरकार बनाने जा रहे हैं

इससे पहले आज चार बजे राहुल गांधी नें भी फोटो डाल कर अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री और सचिन पायलट के उपमुख्यमंत्री चुने जाने के संकेत दिए थे. उन्होने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ अपनी फोटो यूनाइटेड कलर ऑफ राजस्थान कैप्शन के साथ पोस्ट की थी. जिसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि दोनो संयुक्त रूप से  चुन ले गए हैं

याद दिला दें कि पिछले दो दिनों से राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा था, लेकिन नाम को लेकर आम सहमती नही बन पा रही थी. एक तरफ अनुभवी अशोक गहलोत थे तो दूसरी तरफ युवा सचिन पायलट थे. आज राहुल गांधी के घर बैठक हुई जिसमें  प्रियंका गांधी,सचिन पायलट, अशोक गहलोत समेत राजस्थान के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे भी मौजूद थे.  जिसमें कि युवा चेहरे और अनुभव के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री और सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री बनाया जाना तय किया गया.

ध्यान रहे कि हाल ही में संपन्न चुनाव में कांग्रेस ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विजय हासिल की है. जिनमें से मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री कमलनाथ को बनाया गया है जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हो पाया है. यहां मुख्यमंत्री पद के लिए टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल के बीच मुकाबला है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here