नयी दुनिया ब्यूरो: दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी पर जनता को हो रही परेशानी को लेकर केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला।
ममता ने अपने भाषण के दौरान मोदी पर जमकर प्रहार किये उन्होंने कहा की देश में जगह जगह पर ट्रकें रूकी हैं, मंडी तक सामान नहीं आ रहा लोग क्या खाएंगे हीरा या फिर एटीएम. ममता ने लगातार हो रही मौतों का भी जिक्र किया और केंद्र सरकार के ऊपर जमकर अपना गुस्सा निकाला.
केजरीवाल ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा की लोगों को सरकार के नोटबंदी के फैसले से काफी दिक्कत हो रही है लोगों के पास नोट हैं पर उससे उन्हें जरूरत का सामान नहीं मिल पा रहा है. इन जरूरतों में दूध और दवाओं जैसी आम चीजे शामिल है जिनके न मिल पाने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा की उन्होंने नोटबंदी की आड़ में उन्होंने आठ लाख करोड़ का घोटाला किया है। भाषण के दौरान केजरीवाल और ममता के समर्थको ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.