पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी दिल्ली के एम्स अस्पताल में बेहद नाजुक हालत में भर्ती हैं. ताजा खबर के मुताबिक उनकी हालत में अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है, उनकी स्थिति पहले से भी ज्यादा खराब बनी हुई है. उन्हें अभी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.
एम्स में पूर्व पीएम को देखने पहुंच रहे लोगों का तांता लगा हुआ है. गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित तमाम विपक्षी नेता वाजपेयी को देखने एम्स पहुंचे. इस बीच अरविंद केजरीवाल ने पूर्व पीएम के स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज 50वां जन्मदिन भी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देशभर के बड़े नेताओं और कई राज्यों के वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्रियों ने सीएम केजरीवाल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है.
बता दें कि भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुँचे, जहां पर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ कुछ समय भी बिताया और इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी जी की खराब तबियत और केरल में बाढ़ की वजह से अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने का मन नहीं कर रहा है.
सभी नेताओं की नजर वाजपेयी की सेहत पर बनी हुई है. वाजपेयी की तबियत पर देश भर के नेता और बड़ी हस्तियां प्रतिक्रिया दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया भगवान से प्रार्थना है कि अटल जी इलाज से जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. लाखों लोग उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. गेट वेल अटलजी’, वहीं कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया कि, ”अटल जी की तबियत ठीक नहीं है. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें लंबी उम्र दे कर शीघ्र स्वस्थ करें.”