arvind kejriwal apology to bikram majeethia

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल इन दिनों काफी मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं, दरअसल केजरीवाल ने पूर्व मंत्री विक्रम मजीठिया पर ड्रग्स तस्‍करी का आरोप लगाया था जिसके बाद अब उन्होंने मजीठिया को एक पत्र लिखकर लिखित में माफ़ी मांग ली है. केजरीवाल की इस माफ़ी के बाद आप प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है।

पंजाब आप के प्रधान भगवंत मान ने आज पार्टी के अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देने का ऐलान किया. उन्‍होंने इस सबंध मेें ट्वीट किया. उन्‍होंने ट्वीट किया में लिखा है, ‘ मैं पंजाब आप के अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे रहा हूं……लेकिन ड्रग माफिया और सभी तरह के भ्रष्‍टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी। मेरी यह लड़ाई पंजाब के ‘आम आदमी’ के तौर पर जारी रहेगी. ‘ खुद को पंजाब का आम आदमी बताकर उन्‍होंने एक तरह से आम आदमी पार्टी छाेड़ने का भी संकेत दे दिया।

Read Also: राजनीति के अपराधीकरण पर शायद लगे लगाम

यह भी पढ़ेंबिक्रम सिंह मजीठिया ने अरविंद केजरीवाल के माफी मांगे जाने पर उन्हें माफ कर दिया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मजीठिया ने कहा कि चूंकि केजरीवाल ने माफी मांग ली है, तो वह अपने दिल में कोई बैर नहीं रखना चाहते, इसलिए उन्हें माफ कर दिया। संजय सिंह और आशीष खेतान के संबंध में पूछे जाने पर मजीठिया ने कहा कि चूंकि केस सारे पर ही है और केजरीवाल ने माफी मांगी है, इसलिए सभी इसी में शामिल हैं। अत: कोर्ट से केस वापस लिया जाएगा।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here