पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत नाजुक बनी हुई है. आज काफी संख्या में लोग उनसे मिलने पहुंचे. जिनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रामविलास पासवान, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल थे. अरुण जेटली को सांस लेने में परेशानी और बेचैनी के बाद बीते 9 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था.
अरुण जेटली के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआओं और पूजा पाठ का दौर भी शुरू हो चुका है. बीते शनिवार उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए हवन किया गया. तो वहीं विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्वीट करते हुए कह कि, ‘देश के प्रख्यात विधिवेत्ता, राजनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रभु से कामना करते हैं.’
वहीं इसके पहले बीते शनिवार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और रेल मंत्री पीयूष गोयल अरुण जेटली का हाल जानने एम्स पहुंचे थे. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एम्स अरुण जेटली से मिलने पहुंचे थ