भोपाल ।महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्तूबर को स्थानीय पुराना विधान सभा भवन में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एक समारोह में राष्ट्रीय सेक्युलर मंच के तत्वावधान में महात्मा गांधी के विचारों के महत्व पर केंद्रित आलेख जारी किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेक्युलर मंच के संयोजक और वरिष्ठ पत्रकार लज्जा शंकर हरदेनिया ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने महात्मा गांधी के विचारों के महत्व तथा भारत के स्वाधीनता आन्दोलन में उनकी प्रेरक भूमिका का उल्लेख किया ।
कार्यक्रम के दौरान ” बापू हम शर्मिंदा हैं ,तेरे कातिल जिन्दा हैं ” ,” फासीवाद मुर्दाबाद ” ,” धर्मनिरपेक्षता ज़िंदाबाद ” के नारे लगाए गए ।
उल्लेखनीय है कि भारत की आज़ादी के 75 वे वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय सेक्युलर मंच के तत्वावधान में स्वाधीनता आन्दोलन ,क्रांतिकारियों और स्वाधीनता सेनानियों पर केंद्रित आलेख जारी किए जा हैं ।इस श्रृंखला में प्रति सप्ताह एक आलेख जारी किया जाएगा ।