हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर सेना के जवानों के वीडियो वायरल हो गए थे. इन वीडियो में जवानों ने अलग-अलग तरह की शिकायतें की थी. ऐसी घटनाओं के बाद केंद्र सरकार पैरामिलिट्री जवानों के लिए एक मोबाइल ऐप तैयार करने की योजना बना रहा है. साथ ही, बीएसएफ ने ड्यूटी पर सेलफोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है.
बीएसएफ ने एक आदेश जारी कर कहा है कि फील्ड में मौजूद सभी कंपनी कमांडरों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सेना का कोई भी कॉन्स्टेबल ड्यूटी पर सेलफोन न लेकर जाए. अधिकारियों के मुताबिक, केंद्रीय गृह सचिव 7 लाख 20 हज़ार जवानों के लिए ऐप तैयार करवाने के लिए परामर्श ले रहे हैं.
तैयार किए जा रहे ऐप में गोपनियता को लेकर अलग से सिक्योरिटी फीचर्स होंगे. बताया जा रहा है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रोजेक्ट को खत्म करने के लिए तीन महीने का समय दिया है. एक अधिकारी के मुताबिक इस ऐप में एक फिल्टर होगा ताकि मंत्रालय में पुष्टि होने के बाद शिकायत को सीधे संबंधित अधिकारी के समक्ष भेजा जा सके.