उन्होंने बताया कि मेंढर तहसील के देहरी दबासी में अग्रिम इलाके में गश्त के दौरान जवान ने बारूदी सुरंग पर पांव रख दिया जिसके कारण विस्फोट हो गया। जवान के पांव में चोट आई है और उसे इलाज के लिए सेना के एक अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि उसकी हालत स्थिर है।
पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ पुलावामा दलीपोरा इलाके में हुई है जो खबर लिखे जाने तक जारी थी। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी की इस इलाके में आतंकी छिपे हैं जिसके बाद सेना ने पूरे एरिया को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान आतंकियों की तरफ से फायरिंग शुरू हो गई जिसका सुरक्षाबलों ने कड़ा जवाब दिया। इस मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए हैं और एक जवान भी शहीद हो गया है। फिलहाल मुठभेड़ अभी जारी है
मुठभेड़ के बाद पुलवामा में कर्फ्यू लगा दिया गया है और पूरे इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इससे पहले पुंछ में बुधवार को नियंत्रण रेखा के समीप एक बारूदी सुरंग में धमाका होने से एक जवान घायल हो गया था। फिलहाल खबर के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। अभी यह भी पता लगाया जाना बाकी है कि उनका संबंध किस आतंकवादी संगठन से था। खुफिया जानकारी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि सुरक्षा बलों की घेरेबंदी में फंसे आतंकवादियों में हिजबुल मुजाहिदीन का एक शीर्ष स्वयंभू कमांडर भी शामिल है।
जम्मू, 15 मई (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा के निकट एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।