जम्मू के उधमपुर जिले में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस घटना में पायलट और को-पायलट घायल हो गए हैं। एक की हालत गंभीर है। ​​पहाड़ी उधमपुर जिले के उपरी भाग में शिव गढ़ धार में खराब मौसम के कारण यह दुर्घटना हुई। स्थानीय लोगों ने पायलट्स को खींच कर चॉपर से बाहर निकाला। इसका वीडियो सामने आया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया, ‘स्थानीय लोगों ने उधमपुर के पटनीटॉप इलाके के पास एक हेलिकॉप्टर के गिरने की सूचना दी है। हमने एक टीम को वहां भेज दिया है।’

दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर सेना का बताया जा रहा है। घटना का कारण इलाके में भारी बारिश और धुंध बताई जा रही है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। इस घटना में दो पायलट घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है।

सूत्रों के अनुसार घायल पायलटों में से एक को गंभीर चोटें आई हैं और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। इसी बीच घटना स्थल पर पहुंची सेना की टीम हेलिकॉप्टर के मलवे को जुटाने में लगी हुई है। हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ या उसकी आपात लैंडिंग हुई है अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है।

हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने घायल पायलट व को-पायलट को हेलीकाप्टर से बाहर निकाला। इस बीच सेना का बचाव दल व पुलिस भी मौके पर पहुुंच गए। दोनों घायलों को ऊधमपुर कमान अस्पताल भर्ती कराया गया है।

 

Adv from Sponsors