अपना दल परिवार में मां-बेटी के बीच मची रार खत्म होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है. अपना दल के 22वें स्थापना दिवस पर मीरजापुर में आयोजित व्यवस्था परिवर्तन रैली में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल और उनकी बड़ी बेटी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल ने मीरजापुर की सांसद और केन्द्रीय परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल पर जिस तरह प्रहार किया उससे स्पष्ट हो गया कि परिवार और पार्टी का एक हो पाना मुश्किल है. रैली में उमड़ी भारी भीड़ से दोनों मां-बेटी काफी उत्साहित हुईं तो अनुप्रिया के माथे पर चिंता की लकीरें उभरीं.
अपना दल के 22वें स्थापना दिवस पर पार्टी संस्थापक स्व. सोनेलाल पटेल की पत्नी एवं पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने मीरजापुर के सीटी क्लब के मैदान में मतदाता पेंशन व व्यवस्था परिवर्तन रैली का आयोजन किया था. रैली का उद्देश्य कुर्मी बहुल मीरजापुर में पार्टी और उसके जनाधार का पता लगाना और अलग गुट लेकर चलने वाली सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को उन्हीं के गढ़ में हैसियत दिखाना था. रैली में उमड़ी भीड़ देख कर कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल के चेहरे पर प्रसन्नता के भाव देखे जा सकते थे.
दोनों ने ही भाजपा के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सांसद अनुप्रिया पटेल पर निशाना साधा. कृष्णा पटेल ने भीड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब यह बताने की जरूरत नहीं है कि लोग किसके साथ हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनकी बेटी बहक गई है. बहकाने वाले कौन हैं, यह भी सभी जानते हैं. लोकसभा चुनाव में भाजपा से अपना दल के हुए गठबंधन को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि गठबंधन का फल दुखदाई रहा, इसने परिवार में दरार डालने का काम किया.
पल्लवी पटेल ने मांग की कि सकल घरेलू आय का 50 प्रतिशत विकास और 50 प्रतिशत मतदाता पेंशन के नाम पर खाते में दिया जाए. उन्होंने केन्द्र और प्रदेश की सरकारों द्वारा चलाई गई योजनाओं को भ्रष्टाचार से घिरा बताया और कहा कि किसान आंदोलन से निकल कर देश की राजनीति के स्तम्भ बने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को सभी दलों द्वारा आर्दश बनाने की होड़ तो लगी हुई है, लेकिन कोई उनके पग पर चलता नहीं.
कृष्णा पटेल ने दावा किया कि अपना दल के 80 फीसदी कार्यकर्ता उनके साथ हैं. आगामी विधान सभा चुनाव 2017 में वे इन्हीं कार्यकर्ताओं के बूते उत्तर प्रदेश की 150 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेंगी. बेटी अनुप्रिया पटेल के बारे में उन्होंने कहा कि बेटी के रूप में उनकी घर वापस हो सकती है, लेकिन मंत्री के रूप में नहीं.