नई दिल्ली (ब्यूरो,चौथी दुनिया) : पीएम मोदी अधिकारियों के ढुलमुल रवैये से नाराज बताए जा रहे हैं। पिछले दिनों सचिवों के साथ मोदी की बैठक में ये नाराजगी साफ दिखाई दी। उन्होने प्रजेंटेशन देख वो बेहद गुस्से में आ गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उन्होने सचिवों को प्रजेंटेशन बनाने के लिए कहा था। पहली मीटिंग में पीएम ने कहा था कि प्रजेंटेशन को दोबारा तैयार करें। दूसरी मीटिंग में भी सचिवों की लापरवाही देखने को मिली तो बुरी तरीके से नाराज हो गए।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पीएम मोदी नाराज होकर बीच मीटिंग से चले गए। उनके व्यवहार को देखकर सभी अधिकारी चौंक गए क्योकि वो हमेशा प्रजेंटेशन के आखिर तक रुका करते थे और पूरी बात सुना करते थे। साथ ही सवाल भी पूछा करते थे।
पीएम मोदी के इस व्यवहार के बाद अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरी हुईं हैं। प्रधानमंत्री की तरफ से साफ संकेत है कि अधिकारियों को अपने काम करने के तरीके बदलने होंगे नहीं उनके लिए परेशान हो सकते हैं।