मुंबई : इन दिनों एक बार फिर नोटेबंदी का असर दिखाई देने लगा है एटीएम मशीनों में नोटों की किल्लत है और लोग हैरान परेशान हैं। आम लोगों को ये दिक्कत पिछले दो दिनों से लगातार हो रही है कहीं पैसे नहीं तो कहीं पैसों के लिए एटीएम के बहार लम्बी लाइन लगानी पद रही है । लोग इतने चिड़चिड़े हो गए की पुणे में एक अज्ञात शख्स ने एटीएम से पैसे न मिलने पेवर ब्लाॅक से एटीएम मशीन की स्क्रीन तोड़ दी। घटना पुणे के पिंपले गुरव इलाके के बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के एटीएम का है। अब सीसीटीवी की मदद से पुणे पुलिस जांच में जुट गयी है।
गौरतलब है की नए सरकारी नियम लागू होने के बाद भी आज तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले चार दिनों से लोगों को एटीएम से कैश निकालने में दिक्कत आ रही है। खासतौर पर इसका असर महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे के इलावा ग्रामीण इलाकों औरंगाबाद, नासिक, कोल्हापुर, जलगांव सोलापुर जैसे बड़े ज़िलों पर पड़ रहा है । लोग दिनभर पैसों के लिए सुबह से बैंको के बाहर कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं।