Anantnag attack: bus driver saved many passengers

नई दिल्ली : मंगलवार को अनंतनाग में बाबा बर्फानी के दर्शन को जा रही भक्तों से भरी हुई बस पर आतंकियों ने जमकर फायरिंग की थी जिसमें 7 लोगों की जान चली गयी है. इस बस में इन 54 लोग सवार थे जिसमें से 46 यात्री पूरी तरह से सुरक्षित बच गए हैं. जानकारी के मुताबिक़ 25 आतंकियों ने बस को अपना निशाना बनाया था लेकिन बस ड्राइवर सलीम ने बस नहीं रोकी और यात्रियों की जान बचा ली.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़ बस में मौजूद यात्री ने के मुताबिक़ आतंकी ने बस में घुसने की कोशिश भी की, लेकिन उसे हेल्पर ने धक्का दे दिया। उधर, ड्राइवर सलीम के चचेरे भाई जावेद ने कहा, “वो (सलीम) 7 लोगों की जान नहीं बचा पाया, लेकिन बस को सेफ जगह ले जाकर उसने 46 पैसेंजर्स की जान बचा ली।’ इसमें 54 लोग सवार थे। बता दें कि सोमवार रात 8.20 मिनट पर बस पर हमला किया गया, जिसमें 7 लोगों की जान चली गई और 15 लोग घायल हुए हैं। गुरुवार दोपहर इन सभी का पार्थिव शरीर एयरफोर्स के स्पेशल प्लेन से सूरत ले जाया गया। गुजरात सीएम विजय रुपाणी ने कहा कि ड्राइवर सलीम को बहादुरी का अवॉर्ड दिया जाएगा। आतंकी हमले के 4 मंजर…

जानकारी के मुताबिक़ एक मोड़ पर पहले से मौजूद आतंकियों ने बस को अपना निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी थी. आतंकी लगातार गोलियां चला रहे थे इस सबके बावजूद बस ड्राइवर ने हार नहीं मानी और बस को दौड़ाते हुए 5 किलोमीटर आगे जाकर रोका. करीब 5 किलोमीटर दूर जाने पर आर्मी वाले मिले।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here