चौथी दुनिया ब्यूरो : दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी किसी भी मौजूदा पार्षद को टिकट नहीं देगी. पार्टी ने तय किया है कि पार्षदों के किसी रिश्तेदार को भी टिकट नहीं मिलेगा. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के मुताबिक बहुत सोच-समझकर पार्टी ने यह निर्णय लिया है. एमसीडी का चुनाव अप्रैल में होना हैं. अभी बीजेपी दिल्ली के तीनों नगर निगम पर काबिज है. इधर चार राज्यों में सत्ता पाने के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की नजर अब एमसीडी चुनाव पर हैं. अमित शाह एमसीडी चुनाव के लिए रणनीति बनाने में जुट गए हैं.
जाहिर है, भाजपा द्वारा किसी भी मौजूदा पार्षद को टिकट न देने का निर्णय एक कठोर निर्णय है, जिसका विरोध भी किया जा सकता है. इस पर मनोज तिवारी का कहना है कि सबसे विचार विमर्श करके यह फैसला किया गया है और इसपर किसी का विरोध नहीं होने वाला है. तिवारी ने साथ ही दावा किया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एमसीडी ने दिल्ली को बचा रखा है. उन्होंने कहा कि पार्टी एमसीडी के कार्यों का लिखित ब्योरा दे रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग पद के लिए काम नहीं करते हैं. सभी को नए लोगों के राजनीति में आने का स्वागत करना चाहिए. सभी को योग्यता के अनुसार ही टिकट मिलेगा.