नई दिल्ली। गुजरात के नरोदा पाटिया दंगा मामले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गवाही देने के लिए स्पेशल एसआईटी कोर्ट पहुंचे। उन्हें पूर्व मंत्री माया कोडनानी ने गवाह के रूप में बुलाया गया था। अमित शाह ने कोर्ट में कहा कि घटना के वक्त माया कोडनानी विधानसभा में थीं।
आपको बता दें कि 2002 के नरोदा गाम दंगा मामले की सुनवाई कर रही एक स्पेशल एसआईटी अदालत ने अमित शाह को इस मामले में गुजरात की पूर्व मंत्री माया कोडनानी के गवाह के तौर पर पेश करने लिए समन जारी किया था। कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर शाह तारीख में पेश नहीं होते हैं तो इस मामले में फिर समन जारी नहीं करेगी।
कोर्ट ने शाह और कुछ और लोगों को अपने बचाव में गवाह के तौर पर पेशी हेतु समन जारी करने की कोडनानी की दरख्वास्त अप्रैल में स्वीकार कर ली थी। जिसके बाद कोर्ट ने कोडनानी से ये बताने को कहा था कि क्या शाह उनके गवाह के तौर पर पेश होंगे? कोडनानी ने बेगुनाही साबित करने के लिए अपने आवेदन में कहा कि घटना के दिन वह विधानसभा के बाद सोला सिविल अस्पताल पहुंची थीं जहां अमित शाह भी मौजूद थे। अमित शाह उस वक्त विधायक थे। कोडनानी ने दावा किया था कि शाह की गवाही से उनकी अन्यत्र उपस्थिति को साबित करने में मदद मिलेगी।