हिमाचल प्रदेश: बीजेपी नेता अक्सर ही शब्दों के फुलफॉर्म बताते हुए पाए जाते हैं, कई बार खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी चुनावी रैलियों में ये करते नज़र आए हैं. वहीं इस बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को OROP जरिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तीखा सियासी हमला बोला है. सैनिकों के लिए ‘वन रैंक-वन पेंशन’ योजना का ज़िक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के लिए ‘वन रैंक-वन पेंशन’ यानी OROP का मतलब है ‘ओनली राहुल-ओनली प्रियंका’. उन्होंने कहा कि एक परिवार की चार पीढियां सत्ता में होने के बावजूद देश से गरीबी नहीं हट पाई. देश की गरीबी के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.
अमित शाह हिमाचल की हमीरपुर संसदीय सीट को लेकर ऊना में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में बोल रहे थे. सम्मेलन में उन्होंने कांग्रेस और महागठबंधन पर जोरदार हमले किए. शाह ने विपक्षी गठबंधन को लूट कायम रखने का जरिया बताया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि देश के लिए ‘डीलर’ वाली नहीं, लीडर वाली सरकार की ज़रूरत है.
आम चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे ही सियासत में जुबानी जंग तेज होती जा रही है ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आनेवाले दिनों में राजनीति में गंदी बातें भी देखने को मिलेगी।