लोकसभा चुनाव में इस बार भी मोदी सर्कार का परचम लहराता दिख रहा है. राहुल गांधी ने इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ा था- वायनाड और अमेठी से. वायनाड से तो राहुल गांधी जीत गए हैं. लेकिन अमेठी में उनका किला हिलता दिख रहा है. लोकसभा चुनाव में रुझानों के बाद अब अंतिम परिणाम भी आने शुरू हो गए हैं. इसी बीच राहुल गांधी ने वायनाड सीट जीत ली है.

हालांकि, सुबह से जिस तरह से रुझान आ रहे थे उसको देखकर लग रहा था कि वायनाड सीट से उनकी जीत लगभग तय है. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल से चुनाव लड़ने के कारण कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ को फायदा हुआ क्योंकि केरल में कांग्रेस काफी सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. केरल की वायनाड लोकसभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई थी.

लेकिन जिस तरह से अमेठी में स्मृति ईरानी राहुल के ठीक पीछे बनी हुई है और अंतर भी काफी कम है ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार अमेठी से राहुल गांधी की किला हिल सकता है. वायनाड में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के यहां से चुनाव लड़ने की वजह से यह संसदीय सीट हाई-प्रोफाइल सीटों में शुमार हो गई थी और सभी की नज़रें इस सीट पर लगी हुई थीं.

Adv from Sponsors