अमरिकी प्रतिनिधि सभा ने बुधवार को एक विधेयक पारित किया है, जिसके तहत इंसानों के भोजन के लिए बिल्ली और कुत्तों के वध पर रोक लगाई गई है. कुत्ता एवं बिल्ली मांस व्यापार निषेध कानून 2018 का उल्लंघन करने पर 5,000 अमेरिकी डॉलर (3,50,000 से अधिक रुपए) का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ ही एक अन्य प्रस्ताव में सदन ने चीन, दक्षिण कोरिया और भारत सहित सभी देशों से कुत्तों और बिल्लियों के मांस का व्यापार बंद करने का भी अनुरोध किया है.

कांग्रेस सदस्य क्लाउडिया टेनी ने बताया कि कुत्तें और बिल्ली हमारे मनोरंजन के साथी है तो केवल अपने मतलब के लिए उनकी हत्या ठीक नहीं है. आपको बता दें कि चीन में हर साल इंसान के भोजन के लिए एक करोड़ से अधिक कुत्तें मार दिए जाते हैं.

क्लाउडिया ने कहा हमारे करूणामयी समाज में इस तरह की चीजों की कोई जगह नहीं है. यह विधेयक अमेरिका के मूल्यों को परिलक्षित करता है और सभी देशों को एक सख्त संदेश देता है कि अब हम और इस तरह के अमानवीय और क्रूर बर्ताव का साथ नहीं देंगे.

प्रस्ताव में चीन, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, थाइलैंड, फिलिपीन, इंडोनेशिया, कंबोडिया, लाओस, भारत और अन्य देशों की सरकारों से कुत्तों और बिल्लियों के मांस के व्यापार पर प्रतिबंध लगाने वाले कानूनों को अपनाने और उसे लागू करने का अनुरोध किया गया है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here