ambulances, ec, Samajwadi, akhilesh yadav नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार की समाजवादी एंबुलेंस सेवा को चुनाव आयोग की तरफ से बड़ा झटका लगा है दरअसल  चुनाव आयोग ने एंबुलेंस पर लिखे समाजवादी स्वास्थ्य सेवा से समाजवादी शब्द हटाने को कहा है. इसलिए अभी सभी एंबुलेंस से समाजवादी शब्द को हटाया जायेगा.

डिंपल यादव इसी समाजवादी एंबुलेंस सेवा के नाम पर लोगों से वोट मांग रही हैं लेकिन अब चुनाव आयोग ने इस बात पर ऐतराज़ जताते हुए समाजवादी शब्द हटाने का फैसला ले लिया है जो जल्द ही अमल में लाया जायेगा. चुनाव आयोग ने 108 नंबर वाले एंबुलेंस से समाजवादी शब्द हटाने का आदेश दिया है. चुनाव आयोग को मिलने के बाद ये फैसला लिया गया.

उत्तर प्रदेश में ऐसी 1488 एंबुलेंस चल रही हैं जिनपर लिखा समाजवादी शब्द हटा लिया गया है. सभी एंबुलेंस से समाजवादी शब्द हटाने पर काम शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा समाजवादी सरकार ने जो लैपटॉप और स्कूल बैग बांटे हैं, उनको लेकर भी सवाल उठाया जा रहा था. क्योंकि उन पर अखिलेश यादव की तस्वीर आती है.

बीएसपी एंबुलेंस के बहाने समाजवादी पार्टी पर हमले कर रही है लेकिन पिछले चुनाव में उसके चुनाव चिन्ह हाथी के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था. 2012 के विधानसभा चुनाव में शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने पार्कों में बनी हाथी की मूर्तियों को ढंकवाया था.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here