नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : समाजवादी पार्टी में चल रही पारिवारिक कलह पर अब मुलायम सिंह अब नरम पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है की मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बात माननी पड़ सकती है जिसके तहत वो समाजवादी पार्टी से अमर सिंह को बहार का रास्ता दिखा सकते हैं.
लखनऊ में मुलायम सिंह यादव के अवास पर आज एक मीटिंग हुई है. इस मीटिंग में अमर सिंह के अलावा शिवपाल यादव भी मौजूद रहे। इस मीटिंग में अमर सिंह की तरफ से यह बात साफ़ कर दी गयी है की अगर पार्टी में उनकी वजेह से तनाव है तो वो पार्टी को छोड़ देंगे.
इससे पहले शिवपाल यादव ने भी अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात में शिवपाल ने साफ़ कर दिया की वो और अमर सिंह इस्तीफ़ा देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ऐसा माना जा रहा है की अखिलेश यादव सिर्फ चुनाव तक ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे और उसके बाद ये पद वापस मुलायम सिंह यादव को दे दिया जायेगा.