नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया): समाजवादी पार्टी का परिवारिक विवाद तो सुलझ गया लेकिन अमर सिंह को लेकर खटास दूर नहीं हो पाई है। अमर सिंह ने मीडिया को बताया कि उनकी जान को खतरा है। उन्होने ये भी बताया कि उन्हे रामगोपाल यादव से खतरा है।
राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश के एक समर्थक ने उन्हे खुलेआम हत्या की चुनौती दी है। सिंह वे आशंका जताई कि वो मारे जा सकते हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान अमर सिंह ने कहा कि मैं रामगोपाल यादव के टारगेट पर हूं और मेरे साथ कुछ भी हो सकता है।
खुद को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा पर अमर सिंह ने कहा कि रामगोपाल यादव जानते हैं कि मुझे ये सुरक्षा क्यों मिली है। सपा के परिवारवादी झगड़े पर सिंह ने अपनी भूमिका को नकारते हुए कहा कि मुलायम और अखिलेश के बीच के झगड़े में मैं कहीं नहीं था। मैं तो मुलायमवादी थी लेकिन दुख इस बात का है कि मुलायम अखिलेशवादी हो गए।