पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों ही तरफ से कार्यवाही की गई जिसके बाद न सिर्फ सीमा पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है बल्कि देश भर के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा को अलर्ट कर दिया गया है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को सुरक्षा के लिहाज से अलर्ट किया गया है. सुरक्षा एजेंसियां लगातार अपने इनपुट दे रही हैं मुंबई में स्कूल बस, शॉपिंग मॉल के बाद अब मुंबई मेट्रो के लिए भी सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है, सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद मेट्रो प्रशासन ने मेट्रो के सभी स्टेशनों पर रेड अलर्ट घोषित किया है.
मेट्रो के सभी स्टेशनों पर रेड एलर्ट जारी
जिसके बाद एडवाइजरी जारी करके लोगों से सहयोग की अपील की गई है. मेट्रो प्रशासन ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से यह नोटिस जारी की है. जिसमें बताया गया है कि मेट्रो के सभी 12 स्टेशन रेड अलर्ट पर हैं और इस दौरान यात्रियों से मेट्रो प्रशासन सहयोग की मांग कर रहा है. आपको बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सेना के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट इलाके में आतंकियों के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की. अगले ही दिन पाकिस्तान की तरफ से भी जवाबी कार्यवाही देखने को मिली इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच सीमावर्ती इलाकों में तनाव काफी बढ़ गया है. दोनों तरफ के नागरिक दहशत में है, वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा के लिहाज से देश के विभिन्न शहरों और राजधानियों में खासकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है, जिस लिहाज से न सिर्फ मुंबई चेन्नई कोलकाता बल्कि देश भर के विभिन्न शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
देशभर के हवाई अड्डे और शॉपिंग मॉल पर पहले से जारी है अलर्ट
भारत की वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई है जिसके बाद देशभर के तमाम हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी किया गया है साथ ही, जम्मू और अमृतसर जैसे हवाईअड्डों को बंद कर दिया गया है, साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर आतंकियों के संभावित हमले के चेतवानी के बाद राज्य प्रशासन और मुंबई पुलिस हरकत में आ आगे है, सभी राज्य परिवहन की बसों और बीएसटी बसों को अलर्ट करने के साथ पूरी एहतियात बरतने के लिए कहा गया है. किसी भी संदिग्ध स्थिति में तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देने के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही मुंबई पुलिस की चेतावनी के बाद मुंबई स्कूल बस असोसिएशन ने भी अभिभावकों के लिए अलर्ट जारी किया है.
पाकिस्तान पर भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक के बाद मुंबई में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक सबसे ज्यादा खतरा मुंबई के स्कूलों पर बताया जा रहा है. लिहाजा सभी स्कूलों को अलर्ट किया गया है. आतंकी स्कूलों की बसों को निशाना बना सकते हैं. या फिर स्कूली बच्चों से भरी बसों को अगवा कर सकते हैं.इतना ही नहीं सभी राज्य परिवहन की बसों और बीएसटी बसों को अलर्ट करने के साथ पूरी एहतियात बरतने के लिए कहा गया है. किसी भी संदिग्ध स्थिति में तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देने के निर्देश जारी किए गए हैं. अलर्ट के बाद से मुंबई पुलिस भी मुस्तैदी से जुट गई है और अपनी कमांडो टीम को सक्रिय कर दिया है. गौरतलब है कि हाल ही में राज्य परिवहन की बस में तीन किलो का आईईडी बम बरामद हुआ था. इससे पूरी बस उड़ सकती थी. वहीं खुफिया एजेंसियों ने रेलवे स्टेशनों पर भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे. कुल मिलाकर देशभर में असुरक्षा का माहौल है ऐसे में सभी नागरिकों को एहतियात बरतने की जरुरत है.