लाखों लोगों का मजमा, सोशल डिस्टेंस से लेकर सेनेटिजेशन और मास्क की अनिवार्यता पूरी न हो पाने के हालात।
देश दुनिया की आवाजाही में आने वाली मुश्किलें और इस दौरान संक्रमण बढ़ने की आशंकाएं। हालात को काबू में किया जाना मुश्किल से बढ़कर नामुमकिन जैसे हैं। परिस्थितियों को देखते हुए इसी माह में होने वाले आलमी तब्लीगी इजतीमा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। अगली तारीख का ऐलान सब कुछ सामान्य होने और कॉविड की स्थितियां समाप्त होने के बाद की जाएगी।
इस साल आलिमी तब्लीगी इज़्तिमा के लिए 27, 28, 29 और 30 नवम्बर तारीख तय की गई थी। इज्तिमा प्रबंधन कमेटी के अतीक उल इस्लाम ने बताया कि लाखों लोगों के मजमे में सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाना मुश्किल है। इस दौरान इज्तिमा स्थल के बड़े मैदान पर सेनेटाइजेशन किया जाना भी संभव नहीं लग पा रहा है।
साथ ही इतनी बड़ी तादाद में लोगों से मास्क लगाने की अनिवार्यता का पालन भी नहीं करवाया जा सकता। इसके अलावा देश दुनिया से आने वाली जमातों की आवाजाही के सफर में भी संक्रमण फैलने की संभावनाएं बरकरार हैं।
गौरतलब है कि 72 साल से लगातार आयोजित किए जा रहे आलमी तब्लीगी के इतिहास में यह पहला मौका है, जब इस आयोजन को स्थगित किया जा रहा है। इससे पहले इज्तिमा समापन के साथ ही अगले साल की तारीखों का ऐलान कर दिया जाता रहा है। तय तारीख से करीब दो महीने पहले ही इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी जाती हैं। लेकिन पहली बार कोविड़ के हालात के मद्देनजर इज्तिमा के आयोजन को स्थगित किया गया है।
भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट
Adv from Sponsors