होली के अवसर पर सैफई में अखिलेश और शिवपाल एक मंच पर दिखे. अखिलेश ने चाचा शिवपाल का पैर छूकर आशीर्वाद लिया, लेकिन शिवपाल यादव ने अखिलेश की तरफ देखा भी नहीं. वे अखिलेश से बिना बात किए आगे बढ़ गए. इसके बाद दोनों ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेली. शिवपाल होली खेलने अपने बेटे आदित्य यादव के साथ सैफई पहुंचे थे. प्रो राम गोपाल यादव इस होली कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.
सैफई में आयोजित होली समारोह में मुलायम सिंह यादव का परिवार तो एक साथ आया, लेकिन परिवार में दूरियां भी दिखीं. इस दौरान लगे पोस्टर से शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव गायब थे. पोस्टर में सिर्फ मुलायम सिंह व अखिलेश की ही फोटो लगी थी.
बाद में अखिलेश ने भी होली खेलते हुए फोटो ट्विटर पर पोस्ट की, लेकिन उनके पोस्ट में शिवपाल की एक भी फोटो नहीं थी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने हाल में इलाहाबाद में कहा था कि शिवपाल यादव यदि कांग्रेस में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.
मुलायम सिंह ने भी कहा था कि शिवपाल और अखिलेश का झगड़ा सिर्फ एक घंटे का है. जिस दिन हम तीनों बैठ जाएंगे, उस दिन झगड़ा खत्म हो जाएगा. पर यह तस्वीर देखने के बाद लगता है कि यह झगड़ा अब मुलायम सिंह की उम्मीदों से भी ज्यादा दूर तक चला गया है.